Quiz for Polytechnic ,ITI , PM , PMD | Quiz - 11 | Polytechnic Academy


Questions for Polytechnic , PMD , PM , PPE , ITI

 According to exam syllabus we have provided some important questions. Here are 20 important questions of  Physics and Chemistry  in consideration of entrance exam of Polytechnic, PPE .
             On this website, we provide daily 20 important questions . So, subcribe to the website with your email and get daily email notification whenever we post a list of 20 important questions.
             You can also join WhatsApp group and YouTube channel . On both the platform we post questions and solutions of important questions so that you can prepare for your exam in a better way and crack the Polytechnic exam. Study well and work hard.
             This is Quiz -11 and we will post the next Quiz  tomorrow.

Que. How to get the answer of given questions?

Ans. Just click on Answer button given in the green color and you will see the answer of respective questions

                                     Quiz - 11  
    1. किसी परमाणु का रसायनिक व्यवहार निर्भर करता हैं उसके-

    (A) न्यूक्लियस में प्रोटॉनों की संख्या पर
    (B) न्यूक्लियस में न्यूट्रॉनों की संख्या पर
    (C) न्यूक्लियस के गिर्द घूम रहे इलेक्ट्रॉनों की संख्या पर
    (D) न्यूक्लियस में न्यूक्लियॉनों की संख्या पर


    2. सूर्य की ऊर्जा उत्पन्न होती है

    (A) आयनन द्वारा
    (B) नाभिकीय संलयन द्वारा
    (C) नाभिकीय विखंडन द्वारा
    (D) ऑक्सीजन द्वारा


    3. निम्न में से किस हाइड्रोकार्बन के तीन आबंध होते हैं ?

    (A) CH₄
    (B) C₂H₆
    (C) C₃H₄
    (D) C₃H₈


    4. आकाश का रंग नीला प्रतीत होता है-

    (A) प्रकाश के परावर्तन के कारण
    (B) प्रकाश के प्रकीर्णन के कारण
    (C) प्रकाश के अपवर्तन के कारण
    (D) इनमें कोई भी नहीं


    5. बेकिंग सोडा का रासायनिक सूत्र है:

    (A) Na₂CO₃
    (B) NH₄CI
    (C) NaHCO₃
    (D) NaCl


    6. जब जल स्वयं रासायनिक रूप से किसी तत्व या खनिज के साथ मिलता है,तो उसे कहते हैं-

    (A) कार्बोनेटन
    (B) विसिलिकेशन
    (C) जलयोजन
    (D) ऑक्सीकरण


    7. तेल से लगी आग बुझाने में प्रयुक्त होता है?

    (A) कार्बन टेट्राक्लोराइड अग्निशामक
    (B) झाग अग्निशामक
    (C) जल अग्निशामक
    (D) सोडा अग्निशामक


    8. बहते हुए रक्त को रोकने में उपयोगी यौगिक है।

    (A) खाने का सोडा
    (B) नौसादर
    (C) धोवन सोडा
    (D) फिटकरी


    9. कुछ धातुओं को पीटकर पतली चादर बनाया जा सकता है । इस गुणधर्म को क्या कहते है ?

    (A) तन्यता
    (B) आघातवर्ध्यता
    (C) दोनों
    (D) इनमें से कोई नहीं


    10. 7. निम्नलिखित में से कौन – सी अधातु , कमरे के ताप पर , एक द्रव है ?

    (A) Br₂
    (B) Cl
    (C) Hg
    (D) I₂


    11. परमाणु क्रमांक 20 वाले परमाणु का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास हैं-

    (A) 2,8,10
    (B) 2,6,8,4
    (C) 2,8,8,2
    (D) 2,10,8


    12. लाल तप्त आयरन पर जलवाष्प प्रवाहित करने पर कौन-सा यौगिक प्राप्त होता है?

    (A) FeO
    (B) Fe2O3
    (C) Fe3O4
    (D) FeS


    13.'ग्लोबल वार्मिंग' मुख्यतः किस गैस के कारण होती है ।

    (A) CO
    (B) NO₂
    (C) H
    (D) CO₂


    14. दो गोले में एक की त्रिज्या दूसरे की आधी है तो दूसरे गोले का आयतन पहले के आयतन का होगा

    (A) 2 गुना
    (B) 4 गुना
    (C) 8 गुना
    (D) 22/7 गुना


    15. एक ऐंग्स्ट्रॉम (Å) बराबर होता है?

    (A) 10⁻⁹ m
    (B) 10⁻¹⁰ m
    (C) 10⁻¹¹ m
    (D) 10⁻¹² m


    16. हैलोजनों में सबसे अधिक अभिक्रियाशील हैं-

    (A) फ्लुओरीन
    (B) क्लोरीन
    (C) ब्रोमीन
    (D) आयोडीन


    17. 50x2 – 2 के गुणनखंड है।

    (A) (5x + 1) (10x – 2)
    (B) 2(5x + 1) (5x – 1)
    (C) (5x + 2) (10x – 1)
    (D) (5x + 1) (6x – 1)


    18. LPG का प्रमुख घटक हैं-

    (A) मीथेन
    (B) ब्यूटेन
    (C) ईंथेन
    (D) प्रोपेन


    19. Sin 2A = 2Sin A, तब सत्य होता है , जब A बराबर है

    (A) 0°
    (B) 30°
    (C) 45°
    (D) 60°


    20. सीसा का सबसे महत्वपूर्ण अयस्क हैं-

    (A) गैलेना
    (B) मेग्नेटाइट
    (C) पाइरोलुसाइट
    (D) सिडेराइट





                                   

    You can join our Whatsapp and YouTube for better preparation.

    Comment if you find any answer wrong.

    Comment below if links do not work.

Post a Comment

0 Comments