Quiz for Polytechnic ,ITI , PM , PMD | Quiz - 06 | Polytechnic Academy


Questions for Polytechnic , PMD , PM , PPE , ITI

 According to the exam syllabus, we have provided some important questions. Here are 20 important questions of  Mathematics  in consideration of entrance exam of Polytechnic, PPE.
             On this website, we provide daily 20 important questions. So, subscribe to the website with your email and get daily email notification whenever we post a list of 20 important questions.
             You can also join WhatsApp group and YouTube channel. On both the platform we post questions and solutions of important questions so that you can prepare for your exam in a better way and crack the Polytechnic exam. Study well and work hard.
             This is Quiz - 06 and we will post the next Quiz tomorrow.

Que. How to get the answer to given questions?

Ans. Just click on Answer button given in the green color and you will see the answer of respective questions

                                     Quiz - 06  

    1. दो रेलगाडियां समान दिशा में 60 किमी/घंटा तथा 40 किमी०/घंटा की चाल से चल रही है। तेज रफ्तार वाली गाड़ी धीमी चाल वाली गाड़ी में बैठे व्‍यक्ति को 27 सेकेण्‍ड में पार करती है। तेज चाल वाली गाड़ी की चाल ज्ञात करों।

    (A) 150 m
    (B) 373 m
    (C) 828 m
    (D) 309 m


    2. 812 + 1 को 7 से भाग देने पर शेषफल क्‍या आयेगा?

    (A) 4
    (B) 2
    (C) 6
    (D) 3


    3. अनिता और सुनीता की वर्तमान आयु का अनुपात 4 : 8 है,और यह अनुपात 6 साल बाद 10 : 14 हो जायेगा। अनीता की वर्तमान आयु क्‍या है?

    (A) 4 वर्ष
    (B) 5 वर्ष
    (C) 8 वर्ष
    (D) 25 वर्ष


    4. 15 वस्‍तुओं का विक्रय मूल्‍य 20 वस्‍तुओं के क्रय मूल्‍य के बराबर है। लाभ प्रतिशत ज्ञात करो।

    (A) 15%
    (B) 25%
    (C) 33.33%
    (D) 20%


    5. लंबाई की सबसे छोटी इकाई है

    (A) फर्मी मीटर
    (B) माइक्रोन
    (C) एंगस्‍ट्राम
    (D) सेंटीमीटर


    6. किसी धन पर 2 वर्षों का चक्रवृद्धि ब्‍याज 220 रू और साधारण ब्‍याज 200 रू है। तो ब्‍याज की दर ज्ञात करो।

    (A) 10%
    (B) 20%
    (C) 18%
    (D) 15%


    7. 4 विद्यार्थियों के औसत अंक 32 है, यदि एक नया विद्यार्थी शामिल किया जाता है तो कुल अंक 200 हो जाते है। नये विद्यार्थी के अंक ज्ञात करो।

    (A) 83
    (B) 55
    (C) 23
    (D) 72


    8. 14 के प्रथम 12 गुणाकों का औसत क्‍या होगा ?

    (A) 28
    (B) 72
    (C) 91
    (D) 19


    9. A, B से 25% अधिक है, तो B, A से कितना % कम है?

    (A) 16%
    (B) 17%
    (C) 20%
    (D) 38%


    10. एक विद्यार्थी के 4 विषयों के औसत अंक 88 हैं। यदि उसने 5 वे विषय में 58 अंक प्राप्‍त किये हो ताे इसके नये औसत अंक ज्ञात करो।

    (A) 36
    (B) 82
    (C) 27
    (D) 19


    11. 4000 रू पर 10 प्रतिशत की दर से 3 वर्ष का चक्रवृद्धि ब्‍याज क्‍या होगा?

    (A) 1250
    (B) 1400
    (C) 1324
    (D) 1315


    12. 4 विद्यार्थियों के औसत अंक 32 है, यदि एक नया विद्यार्थी शामिल किया जाता है तो कुल अंक 200 हो जाते है। नये विद्यार्थी के अंक ज्ञात करो।

    (A) 72
    (B) 32
    (C) 12
    (D) 43


    13. दो शंकुओं के आयतनों का अनुपात 2 : 3 है तथा उनके आधार की त्रिज्‍याओं का अनुपात 1 : 2 है। उनकी ऊँचाईयों का अनुपात ज्ञात करो।

    (A) 2 : 3
    (B) 7 : 4
    (C) 8 : 3
    (D) 4 : 3


    14. तीन साथी A, B व C एक व्‍यापार में 1600 रू० 2000 रू० और 1200 रू० क्रमश: 8 महिने, 6 महिने और 10 महिने के लिए निवेश करते है, तो उनके लाभ का अनुपात क्‍या होगा?

    (A) 16 : 15 : 15
    (B) 16 : 16 : 15
    (C) 15 : 16 : 12
    (D) 12 : 15 : 16


    15. दुध तथा पानी के 40 लीटर के मिश्रण में 20% पानी है। मिश्रण में कितना दुध मिलाया जाये ताकि पानी की मात्रा 10% रह जायें ?

    (A) 12 L
    (B) 23 L
    (C) 30 L
    (D) 40 L


    16. वह न्‍यूनतम संख्‍या ज्ञात करो जिसमें 2, 3 तथा 5 का भाग देने पर प्रत्‍येक स्थिति में 1 शेष आये लेकिन 7 से भाग देने पर शेषफल शून्‍य रहे ?

    (A) 386
    (B) 91
    (C) 297
    (D) 37


    17. अनिता और सुनीता की वर्तमान आयु का अनुपात 4 : 8 है,और यह अनुपात 6 साल बाद 10 : 14 हो जायेगा। अनीता की वर्तमान आयु क्‍या है?

    (A) 4 वर्ष
    (B) 6 वर्ष
    (C) 3 वर्ष
    (D) 5 वर्ष


    18. 2/7,3/5,6/11 का ल०स०प० क्‍या होगा?

    (A) 5
    (B) 6
    (C) 4
    (D) 3


    19. साधारण ब्‍याज की दर से 840 रू 5 वर्ष में 1176 रू हो जाते है। यदि ब्‍याज की दर में 4% की वृद्धि हो जाये तो 3 वर्ष बाद कितना धन हो जायेगा?

    (A) 1222.4
    (B) 1124.3
    (C) 1142.4
    (D) 2382


    20. यदि आयत की एक भुजा में 24% की वृद्धि तथा दूसरी भुजा में 5% की वृद्धि कर दी जाये तो इसके क्षेत्रफल में प्रतिशत वृद्धि ज्ञात करों।

    (A) 27%
    (B) 25.5%
    (C) 30.2%
    (D) 38.2%





                                   

    You can join our Whatsapp and YouTube for better preparation.

    Comment if you find any answer wrong.

    Comment below if links do not work.

Post a Comment

0 Comments