Questions for Polytechnic , PMD , PM , PPE , ITI
According to the exam
syllabus, we have provided some important questions. Here are 35 important
questions of Quick Revision in consideration of entrance exam of
Polytechnic, PPE.
On this website, we provide daily 35 important questions. So, subscribe
to the website with your email and get daily email notification whenever we
post a list of 35 important questions.
You
can also join WhatsApp group and YouTube channel. On both the platform we post questions and solutions of important questions so that you can prepare for your exam in a better way and crack the Polytechnic exam. Study well and work hard.
This is Quick Revision - 04 and we will post the next part of Quick Revision tomorrow.
Quick Revision - 04
-
प्रश्न 1- मैग्नीशियम का वायु में जलना है
उत्तर - ऑक्सीकरण
प्रश्न 2- प्लास्टर ऑफ पेरिस का रासायनिक नाम क्या है ?
उत्तर - कैल्सियम सल्फेट अर्धहाइड्रेट
प्रश्न 3- लेंस की क्षमता का SI मात्रक क्या होगा ?
उत्तर - डाइआप्टर
प्रश्न 4- धोने के सोडा का रासायनिक नाम क्या है ?
उत्तर - सोडियम कार्बोनेट डेकाहाइड्रेट
प्रश्न 5- आधुनिक आवर्त सारणी में तत्वों के वर्गीकरण का आधार था –
उत्तर - परमाणु संख्या
प्रश्न 6- मेंडलीफ का आवर्त सरणी किस सिद्धांत पर आधारित है ?
उत्तर - तत्वों के गुणधर्म उनके परमाणु द्रव्यमान के आवर्त फलन होते हैं
प्रश्न 7- विद्युत मोटर किस उर्जा से किस उर्जा में रूपांतरित करती है ?
उत्तर - यांत्रिक उर्जा को विद्युत उर्जा में
प्रश्न 8- मानव का नेत्र वस्तु का प्रतिबिंब किस भाग पर बनाता है?
उत्तर - रेटिना पर
प्रश्न 9- मर्करी किस धातु का नाम है?
उत्तर - पारा
प्रश्न 10- संक्षारण के कारण चांदी पर किस रंग की परत चढ़ जाती है ?
उत्तर - काली परत
प्रश्न 11- इमली में कौन सा अम्ल पाया जाता है?
उत्तर - टार्टरिक अम्ल
प्रश्न 12- मोटर चालक के सामने पीछे के वस्तुओं को देखने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है ?
उत्तर - उतल दर्पण
प्रश्न 13- वायुमंडलीय दाब को किस यंत्र से मापते है
उत्तर - बैरोमीटर से
प्रश्न 14- तारे का टिमटिमाना इसका कारण क्या होता है ?
उत्तर - प्रकाश के वायुमंडलीय अपवर्तन के कारण
प्रश्न 15- आधुनिक आवर्त सारणी में कितने आवर्त और कितने समूह हैं ?
उत्तर - 7 आवर्त 18 समूह
प्रश्न 16- श्वसन को कौन सा अभिक्रिया कहते है ?
उत्तर - ऊष्मा क्षेपि अभिक्रिया
प्रश्न 17- सोलर कुकर में किस गोलीय दर्पण का उपयोग किया जाता है ?
उत्तर - अवतल दर्पण
प्रश्न 18- उस दर्पण का नाम बताये जो बिंब का सीधा तथा आवर्धित प्रतिबिंब बना सके –
उत्तर - अवतल दर्पण
प्रश्न 19- तारो के मध्य दुरी मापने की इकाई है ?
उत्तर - प्रकाश वर्ष
प्रश्न 20- चिप्स की थैलियों में कौन सी गैस मिलाई जाती है?
उत्तर - नाइट्रोजन गैस
प्रश्न 21- गोलीय दर्पण में फोकस दुरी तथा उसकी वक्रता त्रिज्या में सम्बन्ध को लिखे –
उत्तर - f = R/2
प्रश्न 22- सूर्योदय और सूर्यास्त के समय आसमान में लाल रंग किसके कारन होता है ?
उत्तर - प्रकीर्णन के कारन आसमान में लाल रंग होता है
प्रश्न 23- कुछ पदार्थो के नाम लिखे जिनका अपघटन नहीं होता है
उत्तर - कोयला तथा प्लास्टिक
प्रश्न 24- बहते हुए जल में कैसी ऊर्जा होती है ?
उत्तर - गतिज ऊर्जा
प्रश्न 25- फ्लेमिंग के दाये हाथ के नियम से किसकी दिसा ज्ञात की जाती है ?
उत्तर - प्रेरित धारा की
प्रश्न 26- आधुनिक आवर्त सारणी में तत्वों के वर्गीकरण का आधार क्या है ?
उत्तर - परमाणु संख्या
प्रश्न 27- चींटी के डंक में कौन सा अम्ल होता है ?
उत्तर - मेथैनोइक अम्ल
प्रश्न 28- सामान्य आँख के लिए स्पष्ट दृष्टि के लिए न्यूनतम दुरी कितना होती है ?
उत्तर - 25 cm
प्रश्न 29- एक अधातु का नाम लिखे जो कठोरतम होता है ?
उत्तर - हीरा
प्रश्न 30- NO2 का धुआं किस रंग का होता है?
उत्तर - भूरे रंग का
Questions for PM and PMD
प्रश्न 1- पादप में रासायनिक समन्वय किस प्रकार होता है ?
उत्तर - हार्मोन द्वारा
प्रश्न 2- श्वसन क्रिया का नियंत्रण मस्तिष्क के किस भाग द्वारा होता है ?
उत्तर - पांस
प्रश्न 3- पौधे के किस भाग में आक्सीजन का संश्लेषण होता है ?
उत्तर - जड़ और तने के शीर्ष भाग में
प्रश्न 4- विश्व पर्यावरण दिवस कब मनाया जाता है ?
उत्तर - 5 जून को
प्रश्न 5- जंतुओं में सूचनाएं संचारित करने वाले रसायन का नाम लिखे –
उत्तर - हार्मोन
Join Whatsapp : Click Here
Subscribe Our :
-
You can join our Whatsapp and YouTube for better preparation.
Comment if you find any answer wrong.
Comment below if links do not work.
0 Comments